टोक्यो । दुनिया भर में जापान की छवि हाई-टेक देश के रुप में है। लेकिन इनदिनों जापान एक अन्य दिलचस्प वजह से सुर्खियों में है। यह वजह दूध है।दरअसल जापान के राजनेता लोगों से कह रहे हैं कि वहां दूध पीएं। इतना ही नहीं देश के मंत्री दूध पीते भी नजर आ रहे हैं, और लोगों से ऐसा करने की अपील भी कर रहे हैं।खास बात है कि खुद देश के प्रधानमंत्री भी कैंपेन का हिस्सा बन गए हैं और यहां जनता से यह पौष्टिक घूंट ज्यादा से ज्यादा लेने की गुजारिश कर रहे हैं।जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने कहा,हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा आबादी अतिरिक्त दूध पीने में सहयोग करे और खाना बनाते वक्त दूध से बने सामानों का इस्तेमाल करे।प्रधानमंत्री संसद सत्र के खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। हालांकि, सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि उनके मंत्री भी कुछ इसी तरह की सलाह जनता को दे रहे हैं। 17 दिसंबर को देश के मंत्री गेंजिरो कैनिको और टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके ने गिलास में रखा दूध भी पीया।
दरअसल यह सारी कोशिशें दूध की बर्बादी रोकने को लेकर हो रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सर्दियों में अभी तक जापान में 5000 टन दूध बर्बाद हो चुके हैं। यहां के किसान भी दूध को बर्बाद होने से रोकने के लिए चलाए जा रहे इस कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोगों से दूध ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए कह रहे हैं।
यहां डेयरी उद्योग से जुड़े लोग भी मुहिम का हिस्सा बने हैं। डेयरी उद्योग से जुड़ी एक कंपनी मिजी होल्डिंग्स ने ओलंपिक रेसलिंग चैंपियन साओरी योशिदा को कैंपेन का हिस्सा बनाया है और उनके जरिए मैसेज दिया जा रहा है कि दूध की बर्बादी रोकें तथा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दूध पीएं।