अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद )
सड़क दुर्घटना में दवा कंपनी के मैनेजर की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है l
थाना भगतपुर के गांव अलीगंज बुढानपुर निवासी दीपेंद्र सिंह पुत्र बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसके बड़े भाई विजेंद्र सिंह सन फार्मा दवाई कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे बीती 23 सितंबर की रात्रि करीब 8:00 बजे ड्यूटी से अपने घर लौट रहे थे अलीगंज रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास उनकी बाइक पीछे से आ रही मारुति कार चालक ने कार को तेजी से वह लापरवाही से चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे राहगीरों द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था इस दौरान कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था अगले दिन जब पीएम के बाद उनके शव को घर आ रहे थे तो कहां से गायब थी भाई के अंतिम संस्कार में तीजे के बाद उनकी अस्थि विसर्जन के बाद दीपेंद्र ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी ।