काशीपुर ।आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने कोर्ट रोड पर हुए अग्निकांड में एक दुकानदार का सब कुछ जलकर नष्ट हो जाने पर गहरा दुख जताया है और शासन प्रशासन से मांग की है कि अग्नि कांड में हुए भारी नुकसान के लिए पीड़ित दुकानदार को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए ताकि वह फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
आज सुबह करीब 9:30 बजे जब बाँसियों वाला मंदिर के पास रहने वाले राकेश कुमार कांबोज पुत्र श्री भगवान साहनी रिसोर्ट के निकट स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान से धुआं निकलता देखा। उन्होंने आसपास घूम कर देखा कि कहीं किसी कबाड़ में आग तो नहीं लगी है लेकिन जब उन्होंने अपनी दुकान का शटर खोला धुएं का भंयकर गुब्बार बाहर निकला और दुकान से आग की लपटें निकलती दिखाई दी ।तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर आग को तो बुझा दिया मगर जब तक आग बुझती तब तक इस दुकानदार का करीब 80 लाख रुपए का कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान के गल्ले में रखें 3 लाख की नकदी भी जलकर खत्म हो गई ।इस दुकानदार ने जैसे तैसे अपने कारोबार को खड़ा किया था मगर इस अग्निकांड से वह भयंकर आर्थिक संकट में आ गया है ।सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ित दुकानदार को सांत्वना देते हुए शासन और प्रशासन से मांग की है कि तत्काल इस दुकानदार को आर्थिक मदद दी जाए ताकि यह फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके और इसका परिवार गहरे आर्थिक संकट से उबर सके।