मुरादाबाद। थाना परिसर में पति-पत्नी के बीच घंटो तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। थाने में चली पंचायत में पत्नी ने पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पिटाई के डर से पति थाने की दीवार कूदकर भाग गया। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई। बाद मे दोनों पक्ष बिना पुलिस कार्रवाई के अपने-अपने घरों को चले गए। थाना मझोला के डिडौरी गांव निवासी युवक का पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हाशमपुर गोपाल गांव निवासी युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। जिससे युवती के परिजन खफा थे।
अपनी मर्जी से दोनों ने चार महीने पहले शादी कर ली। बाद मे दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए थे। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिसंबर को दोपहर 12 बजे में ससुराल पत्नी को बुलाने गया था। पत्नी को भेजने की बात कही। इस पर ससुरालियों ने पत्नी को घर मे बंद करकर मोबाइल भी छीन लिया था। पत्नी चिल्लाती रही कि, लेकिन किसी ने एक न सुनी। ससुराल वालों ने भी जान से मारने की धमकी दी। दोबारा ससुराल नहीं आने की हिदायत दी। जब गुरुवार दोपहर दोनों पक्ष अपने-अपने गांवों के प्रधानों के साथ थाने पहुंचे। दोनों पक्षो के बीच घंटों तक पंचायत चली। इसी बीच भरी पंचायत में पत्नी ने पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। और पति को दौड़ाकर पीटा। पति ने थाने की दीवार कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। अचानक हुई इस घटना को देख पुलिसकर्मी व अन्य लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल में युवती के माता पिता हाथ जोड़ते रहे, लेकिन युवती ने किसी की नहीं सुनी। जिसकी क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। बाद में दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौट गए।