तमंचे के साथ वीडियो बनाना पति-पत्नी को पड़ा भारी, पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Spread the love

गोरखपुर। गोरखपुर जिले की एक महिला का तंमचे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने हाथ में पिस्टल ले कर पहले उसे बोल्ट करती है फिर बिना गोलियों को ट्रिगर दबा उससे फायर करती है। इस समय वो बेहद खुश नजर आती है। पीछे से आ रही अन्य महिलाओं की आवाज सुन वह भोजपुरी में कहती है मार देईं का। महिला के साथ उसका पति भी मौजूद है। पति की भी हाथ में पिस्टल लिए फोटो सामने आई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पति-पत्नी का हाथ में पिस्टल लिए फोटो और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में पति हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहा है। इसके साथ ही एक पिस्टल और 3 कारतूस महिला के पैरों के पास रखे हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा एक तमंचे की फोटो भी सामने आई है। हालांकि, तमंचा किसी बिस्तर पर रखा है,लेकिन उसमें पति-पत्नी नहीं दिख रहा है।
जिसमें वे हाथ में पिस्टल लिए उसे बोल्ट कर चलाने की प्रैक्टिस करती दिख रही है, लेकिन पिस्टल में गोलियां नहीं हैं। खाली गन चलाते हुए महिला बेहद खुश दिख रही है। फिलहाल पुलिस पति-पत्नी को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है। यह वीडियो गोला इलाके के बारानगर का है। हालांकि यह वीडियो कब का है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। वीडियो सामने आते ही गोला पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रहे पति-पत्नी की पहचान की और दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी गोला अश्वनी तिवारी का कहना है कि शुरुआती जांच में अभी पति-पत्नी को कोई अपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है। हालांकि इनके पास असलहा कहां से आया, इस मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello