लखनऊ। कोरोना संक्रमितों और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है। जिसको लेकर लखनऊ में भी सख्ती शुरू हो गई है। स्मार्ट सिटी सभागार में शुक्रवार को डीएम ने आपात बैठक बुलाई। उन्होंने कोविड पॉजिटिव मिलने पर मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिये है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि पहले की तरह ही इन इलाकों को सैनेटाइजेशन किया जाएगा।
मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से करना होगा। नियम न मानने वालों पर जरूरत पड़ने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा सकती हैं। लोगों तक संदेश प्रसारित करें कि खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि कोविड प्रबंधन में यदि लापरवाही सामने आती है तो आगे की जिम्मेदारी तय की जाएगी।