रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप नारायण कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर से हरिद्वार के लिए पवित्र गंगाजल लेने जा रहे डाक कावड़ कांवरियों को संजय ठुकराल ने हरिद्वार के लिए रवाना किया।पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि सावन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों शिव भक्त पवित्र गंगाजल लेकर अपनी अपनी मनोकामना के साथ शिव जी के जयकारों से गुंजयमान। ठुकराल ने सभी भोले भक्तों को शुभकामनाएं के साथ रवाना किया। एवं भोलेनाथ से क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शान्ति की कामना की इस दौरान जाने वालों मे पवन राठौर, चेतन जौहरी, सनी जौहरी, सोंटी पांडे, जितेंद्र गंगवार, विनय, रोहित ठाकुर, शिवांग पाल, रचित पांडे, दिव्यांशु ठाकुर, रोहित कश्यप, सुनील कुमार, रवि कश्यप, विजय, बादल राजपूत, विपिन राजपूत, अक्कू, विशाल गंगवार, प्रमोद कुमार, सचिन कुमार, निलेश अवस्थी, विक्की गंगवार, अनु कटियार, शशिकांत, सौरभ, कुणाल गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय राठौड़, अतुल, कमल कश्यप, वीरपाल चंद्रा, गगन ग्रोवर आदि सहित भक्त जन उपस्थित रहे ।