दर्जकाशीपुर। ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम राजपुर केसरिया में रहने वाली किरन चौहान यहां हल्दुआ स्थित एक मटर प्लांट में काम करती थी। विगत रविवार देर शाम काम के बाद अपने बहनोई देश रतन के साथ वापस गढ़ीनेगी घर जा रही थी। कुंडा थाने के पास ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते किरन की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही देश रतन घायल हो गया जिसे पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था। इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।