काशीपुर। जीएसटी बढ़ाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बैठक की। इस दौरान जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बड़े जीएसटी स्टेक होल्डर्स को सम्मानित कर उसे प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए। कृषि उत्पादन मंडी समिति हॉल में बैठक आयोजित हुई।
डॉ. अग्रवाल ने राज्य में टैक्स बढ़ाने के लिए नए रजिस्ट्रेशन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के लिए समय-समय पर कैंप लगाए जाएं। साथ ही फर्जी वह गलत रजिस्ट्रेशन रोकने के लिए आवेदन के समय पिछली तीन आइटीआर भी ली जाए। बैठक में श्री अग्रवाल ने कहा कि पंजीकरण करने बालों का भौतिक सत्यापन भी किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पंजीयन के बाद आईटीसी का लाभ लेकर रजिस्ट्रेशन समाप्त कर करने वालों पर धारा 73, 74 तथा 122 के तहत पेनल्टी वसूल की जाए। होटल व्यवसायियों से ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर टैक्स वसूला जाए। साथ ही टैक्स देने से बचने वाले ऐसे होटलों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए। राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें, इस बैठक में निचले स्तर तक बात पहुंचाने की दिशा में काम करें। सम्भव हो तो बैठक में डीलर को भी बुलाया जाए। इस मौके पर पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, पराग, आशीष गुप्ता, राज्य कर उपायुक्त ज्ञानचंद, सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका, सहायक आयुक्त पूजा पांडे, राज्य कर अधिकारी संध्या, पूरन चंद्र जोशी, विनोद पवार आदि उपस्थित रहे।