
काशीपुर । मानपुर रोड स्थित मेडिकल कालेज भवन के बाहर से चोरी की गई बाइक बरामद कर पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि ग्राम सापुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी निवासी जाविर पुत्र शाहिद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह उजाला अस्पताल के पास जीवन रेखा मेडिकल में सटरिंग का कार्य करता है। 26 मई की सांय उसने भोजपुर निवासी अपने रिश्तेदार की बजाज प्लेटिना बाइक संख्या-यूपी-21-बीसी-6645 मेडिकल कालेज भवन के बाहर लाॅक लगाकर खड़ी की थी। अगली सुबह बाइक वहां से गायब थी। काफी तलाश किया परन्तु कुछ पता नहीं चला। मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो गई है। पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर बाइक बरामदगी हेतु टीम गठित की। मुखबिर खास की सूचना पर आज टीम ने रामनगर रोड स्थित रेलवे क्राॅसिंग के पास उक्त बाइक समेत एक युवक को धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की लत पूरा करने के लिए कबाड बीनने के बहाने चोरी करता है। बाइक बरामद होने पर पुलिस ने बाइक चोर कुमांऊ कालौनी कचनाल गाजी निवासी नाजिम पुत्र नन्हें के खिलाफ दर्ज धारा 379 आईपीसी के मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की हैै। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं। टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल काम्बोज, देवेन्द्र सामन्त, कांस्टेबल हेम चन्द्र, दीपक जोशी व सुरेन्द्र सिंह थे।