काशीपुर। शुक्रवार को चैती मेले में झूले के टिकट वापस कर पैसे लेने के दौरान झूला स्वामी के लड़कों और बन्नाखेड़ा निवासी 6-7 लड़को में हुई मारपीट के मामले में थाना आईटीआई पुलिस ने झूला स्वामी की तहरीर पर धारा 307, 504, 323 आईपीसी के तहत छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
उपरोक्त घटना में सम्मिलित युवकों की गिरफ्तारी के लिए आईटीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक प्रदीप भट्ट एवं राकेश राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में सम्मिलित सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आज आईटीआई थाने में एसपी काशीपुर अभय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए पत्रकारों को इस बाबत जानकारी दी। गिरफ्तार अभियुक्त सुखचैन सिंह पुत्र सवेग सिंह, दिनेश पुत्र नत्था सिंह, विजय सिंह पुत्र गुरदास सिंह, रविन्द्र सिंह पुत्र फौजा सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र कपूर सिंह, बलदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासीगण केला बनवारी बन्नाखेड़ा बाजपुर बताये गये हैं। खुलासे के दौरान सीओ वंदना वर्मा भी मौजूद रहीं।