काशीपुर। मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी रोबिन यादव पुत्र गोपाल यादव को पुलिस ने खत्री सभा के निकट मौहल्ला पंजाबी सराय रोड पर सट्टटे की खाईबाड़ी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल, पेन-डायरी व 1650 रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस के अनुसार पूछताछ व मोबाईल के व्हाटसएप चैट को देखा तो राॅबिन द्वारा कई लोगों से व्हाट्सएप के जरिए गली फरीदाबाद, गाजियाबाद नाम के सट्टों में सट्टे लगाया जाना पाया गया। राॅबिन ने बताया कि वह लोगों से सट्टा लेकर प्रतिदिन करीब 15 से 20 हजार रुपये का सट्टा फरीद पुत्र कलुवा निवासी महेशपुरा काशीपुर को देता है तथा अन्य कई और लोग भी इसी तरह से सट्टे देते हैं। फरीद इन्हें सट्टे व जीत में आई रकम का 10 प्रतिशत कमीशन प्रतिदिन लाॅटरी निकलने के बाद देता है। राॅबिन व फरीद के विरु( कोतवाली में धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्त के पुराने पंजीकृत आपराधिक मामले भी ज्ञात हुए हंै। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट, एसओजी के हेड कांस्टेबल विनय कुमार, कां. कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, राजेश भट्ट, एडीटीएफ के कां. दीपक कठैत शामिल थे।