केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण

Spread the love



काशीपुर। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने आज सुबह आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल का दौरा किया और अधिकारियों को आपदा राहत में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मंगलवार की सुबह बरसात के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट काशीपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्र हेमपुर इस्माइल में पहुंचे जहां उन्होंने पूरे क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। श्री भट्ट ने आपदा राहत के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली साथ ही लोगों से भी प्रशासन द्वारा की जा रही मदद के बारे में पूछा। श्री भट्ट ने प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण सहित अन्य कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत की सरकार और प्रशासन की त्वरित मदद से लोग संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि इस परेशानी के समय में पूरी सरकार और प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ा है। मौके पर मौजूद एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार युसूफ अली, नगर निगम आयुक्त विवेक राय को बहल्ला नदी की पिचिंग व पुलिया का निर्माण करवाकर गांव को बाढ़ से बचाने का निर्देश दिये। इससे पूर्व श्री भट्ट ने सोमवार की देर रात्रि तक राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उनका हाल जाना। श्री भट्ट महाविद्यालय में शिफ्ट किए गए प्रभावित परिवारों से जमीन में बैठकर मिले। जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और चेक भी वितरित की। इस दौरान श्री भट्ट ने प्रभावित परिवारों से कहा कि उन्हें जो भी दिक्कतें होंगी सरकार हर संभव मदद करेगी।  गौरतलब है कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से काशीपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे जहां रेस्क्यू कर बाढ़ प्रभावित परिवार जनों को आपदा प्रभावित कैंप में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान एसपी अभय सिंह के अतिरिक्त भाजपा नेत्री सीमा चौहान, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा कमलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर भट्ट, नामित पार्षद तेज बहादुर गुप्ता, प्रीतम सिंह, मोनू वर्मा, हरद्वारी, सतीश कुमार, बलजीत सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello