काशीपुर। किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा चीमा चौराहा रोड स्थित दक्षिणी किसान सेवा समिति के प्रांगण में किसानों की विभिन्न मांगों के लिए विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। विशाल धरना प्रदर्शन का नेतृत्व किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशांक सिंह के नेतृत्व में समस्त कांग्रेस जनों ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कटघरे में लेते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ दोगलापन कर रही है, कार्यक्रम में काशीपुर पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी मुक्ता सिंह ने कहा कि आज गेहूं बुवाई के इस सीजन में किसानों को खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से ना होने पर किसानों की फसल बर्बाद हो रही है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बड़े बड़े वादे देश के अन्नदाता किसानों से किए जाते हैं परंतु वह सारे वादे धरातल पर कोरे साबित हो रहे हैं धरना प्रदर्शन में किसान कांग्रेस कमेटी महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि किसानों को सही समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलों का नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण आज प्रत्येक नागरिक भाजपा सरकार से परेशान एवं हताश है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य भी अभी तक सरकार घोषित नहीं कर पाई है जिससे किसानों में बेहद आक्रोश है आज प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के नाम पर बड़े-बड़े वादे तो करते हैं परंतु वह वादे धरातल पर फिसड्डी साबित हो रहे। कार्यक्रम के अंत में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के नाम कांग्रेस जनों द्वारा दक्षिणी किसान सेवा समिति के एमडी सुरेंद्र चंद्र सती को सौंपा गया विशाल धरना प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस जनों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज जोशी एडवोकेट, मुक्ता सिंह, किसान कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शशांक सिंह, अरुण चौहान, अलका पाल, विमल गुड़िया, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, जितेन्द्र सरस्वती, जफर मुन्ना, त्रिलोक सिंह अधिकारी, जय सिंह गौतम, चंद्रभूषण डोभाल, महेंद्र बेदी, तरुण लोहानी, मोहित चौधरी, उमा वात्सल्य, राजू छीना, मनोज पंत, वर्तमान किसान लोग मौजूद रहे।