काशीपुर। कब्रिस्तान से बिना अनुमति अवैध रूप से पेड़ काटे जाने की शिकायत के बाद एसडीएम के आदेश पर आज वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नौगजा कब्रिस्तान पहंुची और पेड़ काटे जाने की जांच की।
बीती 25 अक्टूबर को विजय नगर निवासी करीब दर्जनभर लोगों ने कोतवाली पुलिस व एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर बताया था कि कब्रिस्तान कमेटी द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से कब्रिस्तान से करीब दो दर्जन पेड़ों को काट लिया है तथा उससे मिली रकम का कमेटी के लोगों ने आपस में ही बंटवारा कर लिया है। शिकायत पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने टीम का गठन कर जांच के आदेश दिये दिये थे। आज वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने नौगजा कब्रिस्तान पहंुच वहां पेड़ काटे जाने की जांच की। इस दौरान रेंजर संजीव कुमार ने बताया कि उस्मान नामक व्यक्ति समेत कुछ लोगों ने कब्रिस्तान से बिना अनुमति पेड़ काटे जाने की शिकायत की थी। जिस पर आज वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम ने जांच की है। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान से 16 पेड़ बिना अनुमति काटे जाने की बात सामने आई है। खबर लिखे जाने तक टीम जांच में जुटी थी। टीम में रंेजर संजीव कुमार, वन दरोगा, ब्रजेश शर्मा, वन आरक्षी संदीप कुमार, दैनिक श्रमिक सुरेश चन्द्र समेत पटवारी कुलवीर सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी लक्ष्मण राम, चकबंदी पटवारी राहुल शर्मा मौजूद थे।