जबलपुर। हनुमानताल पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने कल मुखबिर की सूचना पर मरघटाई के समीप खड़े एक्टीवा व स्कूटी सवार दो लड़कों की तलाशी के दौरान १०० नशीले इंजेक्शन बरामद किये है। उक्त इंजेक्शन स्कूटी व एक्टिवा गाड़ियों की डिक्की में रखे थे। आरोपियों के पास से डेढ़ हजार रूपये नगदी बरामद किया गया है। आरोपियों पर धारा ३२८, ३४ व ५१,१३ ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें अभिरक्षा में लिया गया है। हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोम, मंगलवार को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि मरघटाई के पास दो लड़के नीले रंग की स्कूटी व सफेद रंग की एक्टीवा में नशीले इंजेक्शन रखे हुए बेचने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच व हनुमानताल पुलिस की टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो यहां दो लड़के खड़े मिले। जो पुलिस को देख भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम रवि तिवारी व राजू विश्वकर्मा बताये। तलाशी के दौरान स्कूटी क्रमांक एमपी २० जेडी १८५० की डिक्की में एक पन्नी में फेनेरामाईन मेलंट इंजेक्शन १० एमएल वाले ३० नग, एक पन्नी में ब्रूपेनाटफिन इंजेक्शन ३० नगर तथा बिक्री के डेढ़ हजार रूपए व बिना नंबर की एक्टीवा की डिक्की में एक पन्नी में फेनेरामाईन १० नग ब्रूपेनोरकिन इंजेक्शन २० नग मिले।