उत्तरायणी मकर संक्रांति मेला आयोजन को लेकर हुई बैठक

Spread the love



काशीपुर। उत्तरायणी पर्व पर शहर के चामुंडा मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष होने वाले उत्तरायणी मकर संक्रांति मेले को लेकर यहाँ एक बैठक पूरन चंद्र कांडपाल की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में बताया गया कि 14 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तरायणी मकर संक्रान्ति मेले की समस्त तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। मेला प्रातः 8 बजे पूर्जा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगा। इस पूजा के मुख्य यजमान विकास अग्निहोत्री मुख्य पंडा माँ बाल सुन्दरी देवी मंदिर होंगे। मेले का उद्घाटन कैलाश चन्द्र गहतोड़ी अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम के कर कमलों द्वारा दोपहर 12 बजे होगा। मेले में स्थानीय व स्कूल की टीमों के अलावा उपमा कल्चरल आर्टस, हल्द्वानी व बलराम प्रजापति एण्ड पार्टी, काशीपुर के कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। कुमाऊँ का पारंपरिक छोलिया नृत्य मेले का मुख्य आकर्षण होगा। जिसमें भुवन राम एण्ड पार्टी जागेश्वर के छोलिया नर्तक आयेंगे। मेले में ऐपण व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। प्रतिभागी 13 जनवरी तक अपना नाम मंदिर में लिखवा लें। मेले का समापन पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा द्वारा कलाकारों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा। बैठक में पूरन चन्द्र कान्डपाल, सुनील टन्डन, दीपक कुमार पांडे, महेश चन्द्र पांडे, मनोज भंडारी, जतिन कांडपाल, पूरन चन्द्र जोशी, जयंत पांडे, आदित्य पांडे, श्रीमती निर्मला कांडपाल, श्रीमती पुष्पा रौतेला, श्रीमती लता कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello