काशीपुर। जेके रॉक्स फाउंडेशन व आरआर डांस अकादमी द्वारा कराए जा रहे उत्तराखंड टेलेंट हंट के स्टूडियो राउंड का आयोजन मास्टर इंटरनेशनल स्कूल काशीपुर में हुआ, जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित होकर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने स्टूडियो राउंड प्रतिभाग किया। स्टूडियो राउंड का शुभारंभ डॉ. जतिन गर्ग, आंनद कुमार प्रधान, मुकेश यादव, किशन सिंह चौहान द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में शिल्पी गर्ग, प्रज्ञा भटनागर, मेघा शर्मा अहम भूमिका में रहे। 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया जो सेमीफाइनल में अपना भाग्य आजमायेंगे और कुछ फाइनल की दौड़ में आगे जाएंगे। उत्तराखंड टेलेंट हंट के डारेक्टर जगमोहन सिंह बंटी के अनुसार पिछले 1.5 महीने से उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। अब फाइनल की रेस में 40 प्रतिभागी हैं। उत्तराखंड टैलेंट हंट का फाइनल 5 नवंबर को होगा। इस आयोजन में जेके रॉक्स टीम की अहम भूमिका रही।