-बस पहुंचने का ग्रामीणों ने किया स्वागत और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई
देवाल। उत्तराखंड के चमोजी जिले के देवाल विकास खंड के नजदीकी गांव देवसारी में पहली बार बस पहुंची। गांव तक बस पहुंचने से ग्रामीण खुश हैं। उन्होंने बस के गांव पहुंचने पर स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। नंदकेशरी-ग्वालदम मोटर मार्ग के सरकोट के बैंड से 9 किमी मोटर सड़क का निर्माण हो गया है। नवनिर्मित सड़क पर रविवार को बस का ट्रायल किया गया।
बस जूनियर हाईस्कूल देवसारी पहुंची तो ग्रामीणों के खुशी का ठीकाना नहीं रहा। देवसारी के ग्रामीणों तीन दशक सड़क की मांग करते आ रहे थे। पीएमजीएसवाई मेंके तहत पिछले वर्ष सितंबर में सरकोट गांव के बैंड से देवसारी गांव के लिए सड़क का निर्माण शुरू हुआ। इस सड़क का प्रथम चरण पूरा हो गया है। रविवार दोपहर बाद विभाग ने इस सड़क पर बस चलाई। राज्य आंदोलनकारी हरेन्द्र सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश राम, पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता नवीन जोशी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अवर अभियंता पुष्कर जनोटी, पिताबर दत्त, गजेन्द्र गड़िया, दलबीर बिष्ट, सुरेनद्र परिहार, हरीश गड़िया, लक्ष्मण सिंह, विरेन्द्र बिष्ट,भुपाल सिंह, कृपाल सिंह, राजू मिश्रा आदि इस बस में बैठ कर गांव के बस स्टेशन जूनियर हाईस्कूल देवसारी पहुंचे। जहां पर समस्त ग्रामीणों ने बस का शंखध्वनी के साथ स्वागत किया। गांव की महिलाए बस को देख फूले नहीं समा रही थी। मार्ग निर्माण करने वाले ठेकेदार निरज मिश्र को भी लोगों ने बधाई दी।