
काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को के कब्जे से 11.82 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशानुसार संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिरग्ध वाहन चैकिंग के दौरान पुराना ढेला पुल काशीपुर मुरादाबाद रोड के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजन पुत्र मनीराम निवासी चैती गांव के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी मे 2.12 ग्राम अवैध स्मैक तथा शकील पुत्र शमशुद्दीन निवासी-मौहल्ला थाना साबिक के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी मे 2.48 ग्राम अवैध स्मैक एवं मौहम्मद रेहान पत्र भूरे निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी मे 2.18 ग्राम अवैध स्मैक तथा नसीम पुत्र तस्लीम निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी मे 2.48 ग्राम अवैध स्मैक एवं सुलेमान पुत्र रहीश अहमद निवासी शुक्र बाजार के पास केलाखेङा के कब्जे से एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी में 2.56 ग्राम अवैध स्मैक तथा अवैध स्मैक परिवहन में प्रयुक्त बाइक संख्या यूके18-के- 8786 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, उ0नि0 मनोहर लोवपचन्द, कानि0, हरीशप्रसाद, गिरीश पाटनी, त्रिलोक सिंह, राकेश काण्डपाल आदि शामिल रहे।