नई दिल्ली । सड़क हादसों के शिकार लोगों को बचाने और उन्हें सही समय के भीतर अस्पताल ले जाने वाले नेक लोगों को 5000 रुपए का इनाम मिलेगा। डीसीपी (यातायात) गणेश प्रसाद साहा ने कहा, जिले में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या को सीमित करने और सड़क सुरक्षा में सुधार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। पिछले पांच वर्षों में लगभग 46,00 ऐसी दुर्घटनाओं में 2000 से अधिक मौतें हुई हैं। साहा ने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी लोग किसी भी घटना में पहले प्रतिक्रिया देने और पुलिस की जांच के डर से मदद करने में हिचकिचाते रहे। साहा ने कहा कि अगर किसी पीड़ित को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर सहायता मिल सके, तब कई लोगों की जान बचाई जा सकती है।
साहा ने कहा, लोगों को पुलिस के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।इसतरह के मामलों में मदद करने वाला कोई भी नेक नागरिक किसी भी आपराधिक दायित्व के लिए उत्तरदायी नहीं होगा और उस तुरंत अस्पताल छोड़ने की इजाजत होगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले को 2000 रुपए का ईनाम तय किया था। बाद में इस शाशि को पिछले साल अक्टूबर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा संशोधित कर 5000 रुपए कर दिया गया है। यह आदेश 31 मई 2026 तक प्रभावी है।