काशीपुर। हेमपुर डिपो में घोड़ों की देखभाल करने वाले एक सइस आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजन मौत को हार्टअटैक से होना मान रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के अनुसार चांदपुर गौशाला निवासी तरुण कुमार ;35द्ध पुत्र राम कुमार हेमपुर डिपो में सइस के पद पर कार्यरत है। परिजनों ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे उसके सीने में अचानक तेज दर्द उठा इस दौरान जब तक उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता उसने दम तोड़ दिया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। मृतक की दो बच्चे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।