अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विजयदशमी के अवसर पर राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर स्थित कार्यालय पर विधि विधान से शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर विजयदशमी का पर्व मनाया l
बुधवार को राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ता नगर कार्यालय पर एकत्र हुए l क्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष डा ० दीपक चौहान नेतृत्व विधि विधान से श्री राम के चित्र के सम्मुख विधि विधान से पूजा अर्चना कर यज्ञ का आयोजन किया जिसमें सर्वप्रथम पूजा की गई ।इस दौरान वक्ताओं ने भगवान राम के बताएं मार्गो पर चलने का आह्वान किया I अजय प्रसाद सिंह ने कहा कि शस्त्र क्षत्रियों की शान और पहचान है शास्त्रों को हमेशा साफ सुथरा रखकर उनकी सुरक्षा करना पहला कर्तव्य समझना चाहिए सरकार के नियमों का पालन करते हुए दशहरे पर दीपावली के पर्व पर तो कमाल करना चाहिए ताकि घर का पता चल सके कि हमारा शस्त्र ठीक है l पताकार्यक्रम मे युवा प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष ठाकुर नितिन चौहान, महासचिव विवेक चौहान, महामंत्री ठाकुर सूर्यांश प्रताप सिंह ,ठाकुर सौरभ चौहान, ठाकुर भूपेंद्र सिंह ,पंकज राजपूत, विशाल चौहान, अनिरुद्ध चौहान, गौरव चौहान ,शुभम राजपूत अधिवक्ता सौरभ चौहान आदि मौजूद रहे l