काशीपुर। गुरूद्वारा सिंघ सभा कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह कोहली एवं ट्रक यूनियन के अध्यक्ष करनैल सिंह गिल द्वारा आज गुरूद्वारा सिंघ सभा में एक कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा व भाजपा प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चण्डोक को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान ट्रक यूनियन के अध्यक्ष करनैल सिंह गिल ने काशीपुर में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जगह उपलब्ध कराने जाने की मांग क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के समक्ष रखी। इस पर विधायक श्री चीमा ने कहा कि एस्कॉर्ट फार्म की भूमि मंे से 15 एकड़ भूमि पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने हेतु शासन से वार्ता की जायेगी। वहीं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि वे आज भी काशीपुर के विकास के लिए प्रतिब( हैं। प्रदेश मंत्री गुरविन्दर सिंह चण्डोक ने भी काशीपुर का चहुमुंखी विकास कराने की बात कही। इस अवसर पर स. जसपाल सिंह चड्डा समेत सिख संगत मौजूद रही।