-दो महिलाआंे समेत चार लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। एक व्यक्ति ने दो महिलाओं समेत चार लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर दस लाख रूपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ठेरा बस्ती मानपुर निवासी बलविंदर सिंह ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि बिल्टी, सितारगंज निवासी रंजीत कौर पत्नी राजगिल पिछले कई वर्षो से हांगकांग मे रहती है और वर्तमान में काशीपुर आई हुई है। आरोप है कि रंजीत कौर अपने पति का गलत नाम दर्शाकर कई बार विदेश जा चुकी है। उसने खुद को दर्शन सिंह की पत्नी दर्शाकर बिजली कनेक्शन भी लिया हुआ है। वह कई लोगों से शादी का झूठा प्रपंच रचकर लाखों रूपये की रकम ऐंठ चुकी है। मानपुर निवासी रंजीत कौर पत्नी इन्दर सिंह, इन्द्ररजीत सिंह और बिल्टी, सितारगंज निवासी दर्शन सिंह इसके हमसाज हैं। रंजीत ने उसे भी अपना पति दर्शाकर हांगकांग में तलाक लेने के फर्जी पेपर तैयार किये हुए हैं। जबकि उसने न तो कभी रंजीत कौर से शादी की है और न वह कभी हांगकांग गया हैं। वह किसी दूसरे देश के पासपोर्ट पर भारत आयी है और ठगी कर फरार होने की फिराक में हैं। उसने उसके पुत्र जगजीत सिंह को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख रूपये की रकम ऐंठी। रंजीत ने खुद को 35 वर्ष की बताते हुए उसके पुत्र के साथ विवाह का पंजीकरण कराया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर उसने धोखाधड़ी से भूमि का बैनामा भी करा लिया। प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुए एसीजेएम ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।