Aaj Ki Kiran

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, हेमराज मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई। साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा पीआरवी/थाना जीप का निरीक्षण करते हुए वाहनों की मरम्मत व रखरखाव आदि के संबंध में संबंधित को अवगत कराया गया तथा पुलिस लाइन्स का भ्रमण करते हुए परिसर की साफ-सफाई व स्टोर, निर्माणाधीन भवनों, तथा कार्यालयों आदि का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *