काशीपुर। रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा आज विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के प्रांगण एवं आवास विकास के दीनदयाल पार्क में किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान क्लब के तमाम पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण में प्रति भाग लेते हुए नागरिकों से अपील भी की कि प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक दिन एक वृक्ष अवश्य लगाये।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर अध्यक्ष राजीव खरबंदा ने समस्त पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज जिस तरह से रोटरी क्लब व काशीपुर के माध्यम से विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए सभी की भूमिका अहम रही। उन्होंने कहा कि प्रकृति को साफ एवं सुंदर तथा स्वच्छ वातावरण ताजी हवा का आनंद लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर प्रकृति को और भी सुंदर बनाया जाए। कार्यक्रम में क्लब सेक्रेटरी उदित अग्रवाल, पीडीजी देवेंद्र अग्रवाल, योगेश जिंदल, रोटेरियन आईपीपी मनोज चौधरी, राहुल अग्रवाल, हरीश अरोरा, डॉ. केके अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कार्तिकेय तोमर, अतिन अग्रवाल, पारस मेहरोत्रा आदि तमाम पदाधिकारी रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के मौजूद रहे।