Aaj Ki Kiran

‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए लद्दाख की नुब्रा घाटी के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

Spread the love

‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए लद्दाख की नुब्रा घाटी के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए लद्दाख की नुब्रा घाटी के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से की मुलाकात
‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए लद्दाख की नुब्रा घाटी के छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल से की मुलाकात

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में ‘‘राष्ट्रीय एकता यात्रा’’ पर आए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की नुब्रा घाटी के छात्र-छात्राओं ने शिष्टाचार भेंट की।

भारतीय सेना के ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के अंतर्गत आयोजित इस यात्रा में नुब्रा घाटी के **30 छात्र-छात्राएं एवं 6 शिक्षक** शामिल हुए। पारंपरिक परिधानों में आए ये बच्चे पहली बार लद्दाख से बाहर आकर देहरादून स्थित आईएमए, आरआईएमसी और एफआरआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का भ्रमण कर रहे हैं।

यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को देश की विविध संस्कृति, परंपराओं, तकनीकी प्रगति और सामाजिक-आर्थिक परिवेश से अवगत कराना है, ताकि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके।

राज्यपाल ने बच्चों से उनके जीवन के लक्ष्यों पर बातचीत की और उन्हें ऊँचे लक्ष्य तय कर निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प से विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

राज्यपाल ने इस शैक्षिक यात्रा को बच्चों के लिए ज्ञान और अनुभव का अद्वितीय अवसर बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु 1862 लाइट रेजिमेंट के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर 1862 लाइट रेजिमेंट के मेजर पिंटू कुमार, सूबेदार कुंज राम साहू, शिक्षकगण महबूब अली, समीरा मेहताब, हजीरा बानो, मेहनाज खातून सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।