भू-स्वामित्व संबंधी अभिलेख तहसील में आॅनलाइन दर्ज करवाने को लेकर लोगों ने जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Spread the love

काशीपुर। भू-स्वामित्व संबंधी अभिलेख तहसील में आॅनलाइन दर्ज करवाने को संघर्षरत नई बस्ती मानपुर के लोगों ने आज जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। जब तक समाधान नहीं तब तक मतदान नहीं के बैनर के साथ मानपुर नई बस्ती के तमाम लोग आज जुलूस की शक्ल में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे और मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सन 1994 में ग्राम धारा, झिरना एवं कोठीरो से कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा वन बन्दोबस्त के तहत विस्थापित ग्रामवासी जो कि विगत 27 वर्षो से ग्राम नई बस्ती मानपुर काशीपुर में रह रहे हैं। वे सभी इन 27 वर्षो से अपने भू-स्वामित्व संबंधित अभिलेखों को काशीपुर तहसील में आॅनलाइन दर्ज कराने को संघर्षरत हैं। किन्तु विभिन्न प्रकार के प्रयासों के बाद भी सरकार द्वारा इस प्रकरण पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। लिहाजा समस्त ग्रामवासी आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के साथ-साथ विपक्ष को मजबूत बनाने हेतु प्रचार प्रसार करने का मन बना चुके हैं। इसके तहत आज से अपने-अपने घरों में काले झंडे और संकल्प पत्र लगाकर रोष व्यक्त करते हुए किसी भी सरकारी कर्मचारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व उम्मीदवार को चुनावी सहयोग प्रदान नहीं किया जायेगा। बल्कि गांव में आने पर उनका प्रबल विरोध होगा। ग्रामवासियों ने तहसील में भी नारेबाजी के साथ प्रर्दशन किया। इस दौरान दिलीप सिंह रावत, अनिल भारद्वाज, मुकेश, कैलाश सनवाल, जसवीर सिंह रावत आदि समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello