बुर्का पहने बदमाश ने दिन दहाड़े 5 मिनट में 15 लाख के गहनो पर किया हाथ साफ

Spread the love

लखनऊ। तमंचे के बल पर एक काम्पलेक्स में घुसे बुर्का पहने बदमाशो ने 15 लाख रुपये के गहने लूट लिए। बदमाशो ने नौकर के हाथ बांध काउंटर पर रखे गहने समेट कर बैग में रख लिए। पांच मिनट के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही गली के रास्ते भाग निकले। नौकर ने मालिक आर्यन सोनी को लूट की जानकारी दी। दुकान में दिनदहाड़े गहने लूटे जाने की सूचना आर्यन ने गोमतीनगर विस्तार पुलिस को दी थी। पड़ताल के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने नौकर के बयान में विरोधाभास होने पर उसे हिरासत में लिया है। रामआसरे का पुरवा निवासी आर्यन सोनी उर्फ अंशू की गीतापुरी कॉलोनी स्थित जेआर काम्पलेक्स में गोल्ड हाउस के नाम से दुकान है। आर्यन के मुताबिक सुबह दुकान खोलने का जिम्मा नौकर प्रदीप उर्फ बउवा पर है। शनिवार सुबह भी प्रदीप घर से चाभी लेकर दुकान पहुंचा था। करीब 11 बजे प्रदीप ने दुकान खोल दी थी। जिसके बाद वह साफ सफाई कर रहा था। नौकर के अनुसार 11.30 बजे करीब बुर्का पहन कर एक महिला जेवर खरीदने के लिए आई थी। उसने इशारे से जेवर दिखाने के लिए कहा। जिसके बाद प्रदीप ने सोने के कंगन, चेन और अंगुठी निकाल कर काउंटर पर रख दिए। प्रदीप के बताया वह दूसरी डिजाइन के जेवर निकालने के लिए पीछे मुड़ा था। तभी बुर्का पहने शख्स ने बैग में से तमंचा निकाल कर तान दिया और बदमाश ने टेप लपेट कर उसके हाथ बांध दिए थे। प्रदीप को बंधक बनाने के बाद लुटेरे ने काउंटर में रखे सारे गहने समेट कर बैग में रख लिए।
प्रदीप के मुताबिक बदमाश के भागने के बाद वह उसके पीछे गया था। साथ ही मालिक आर्यन को फोन कर वारदात की जानकारी दी थी। नौकर के अनुसार बदमाश बैग में जेवर भरकर दुकान से सटी गली से होता हुआ भागा है। अंदेशा है कि कुछ दूरी पर बदमाश का साथी भी मौजूद था। प्रदीप ने पुलिस को बताया कि वह बुर्का पहन कर महिला के आने का अंदाजा लगा रहा था। लेकिन जेवर लूटते वक्त बदमाश ने उसे धमकाया था। मर्दाना आवाज सुनने के बाद प्रदीप को पता चला कि बुर्का पहनने वाला पुरुष है। दुकान मालिक आर्यन के मुताबिक प्रदीप उसके भरोसे ही दुकान छोड़ देते थे। शनिवार को प्रदीप ने आम दिनों की अपेक्षा लॉकर से अधिक गहने निकाल कर काउंटर पर रखे थे। आर्यन के इस बयान से पुलिस का नौकर पर संदेह गहरा गया है। वहीं, प्रदीप ने पुलिस को बताया कि लूट कर भाग रहे बदमाश को पकड़ने के लिए उसने पड़ोसी से बाइक मांगी थी। जिससे वह काफी दूर तक पीछा करता हुआ गया था। लेकिन लुटेरे को पकड़ नहीं सका था।
एडीसीपी के मुताबिक नौकर प्रदीप ने बदमाश के बुर्का पहने होने की बात कही थी। इस आधार पर काम्लेक्स के आस-पास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें बुर्का पहने एक व्यक्ति अकेते जाता हुआ नजर आया है। फिलहाल प्रदीप के साथ ही एक अन्य युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एडीसीपी के मुताबिक जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello