दिल्ली // केंद्रीय रक्षा राज्य एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट 30 और 31 अक्तूबर को दो दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के भ्रमण में रहेंगे। इस दौरान वह जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। 30 अक्तूबर को वहा इंद्रा गांधी एयरपोर्ट से 11.45 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वह काशीपुर को रवाना होंगे। 1 बजे वह काशीपुर स्थित स्पर्स कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद वह बाजपुर स्थानीय कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लालकुआं को रवाना होंगे। इस दौरान वह लालकुआं में छट पूजा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। लालकुआं से वह काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस को रवाना होंगे। 31 अक्तूबर को सुबह 7 बजे से 8 बजे तक हल्द्वानी स्टेडियम में रन ऑफ़ यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचने के बाद पंतनगर एयरपोर्ट को रवाना होंगे। 12 बजे वह पंतनगर एयरपोर्ट से दिल्ली को रवाना होंगे।