लखनऊ। उत्तरप्रदेश के लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र से पुलिस टीम ने अपनी पत्नी को बालकनी से धकेल कर हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि थाने पर राज किरन पुत्र सोहन पाल निवासी दुर्गापुर नीलमथा कैंट ने सूचना देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था कि उनकी छोटी बहन नीतू को उसके पति संजीव कुमार ने घरेलू विवाद के कारण ग्राम पहाड़ नगर टिकरिया में स्थित फ्लैट की बालकनी से धक्का दे दिया जिससे नीचे गिर कर उसकी बहन की मृत्यु हो गई थी इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मृतका के पति संजीव कुमार पुत्र शम्मी लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।