काशीपुर। विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पंचखंड पीठाधीश्वर पूज्य संत आचार्य धर्मेन्द्र जी के आकस्मिक निधन पर धर्मयात्रा महासंघ काशीपुर ने शोक सभा का आयोजन कर श्र(ांजली अर्पित की।
धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्हें आचार्य श्री का सानिध्य कई बार प्राप्त हुआ है। श्री अग्रवाल ने अपने पुराने स्मरण व्यक्त करते हुए बताया कि 1990 के दशक में चल रहे राष्ट्रव्यापी श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन के समय जब महाराज श्री सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और राम जन्मभूमि मुक्ति संघर्ष समिति के दिशा निर्देशन में गांव-गांव, नगर-नगर जाकर आन्दोलन में प्राण फूंकने का कार्य कर रहे थे, काशीपुर भी पधारे और उन्होंने नगर पालिका काशीपुर प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सभी रामभक्तों से वचन लिया कि वह सभी तब तक चैन नहीं लेंगे जब तक अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मन्दिर का निर्माण नहीं हो जाता है। श्र(ांजली अर्पित करने वालों में पं. राघवेन्द्र नागर, राजेन्द्र प्रसाद राय, क्षितिज अग्रवाल, डा. महेश अग्निहोत्री, अशोक चिकारा, सुभाष चन्द्र शर्मा, चुनमुन अग्रवाल, चन्द्रभान सिंह, अशोक कुमार पैगिया, सुनील कुमार अग्रवाल, रमन बिहारी दास, दीपेश चन्द्र कौशिक, पीयूष गौड़, मोहन सिंह बिष्ट, प्रभाकर सारस्वत व कृकृष्ण कुमार अग्रवाल शामिल थे।