Aaj Ki Kiran

दोस्त की पत्नी को लिवइन में रखने वाले युवक को पति ओर दोस्तो ने मारपीट कर रेलवे ट्रैक पर फैंका

Spread the love


– मरा समझकर आरोपी चले गये , एक आरोपी की पत्नी को दो साल तक अपने साथ रखा हुआ था घायल युवक


भोपाल। शहर के छोला थाना इलाके मे चार आरोपियो द्वारा युवक के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे अधमकर कर रेल्वे ट्रैक पर फैंकने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना करीब 25 दिन पुरानी है, घटना मे युवक का एक एक पैर कट गया। उस समय जीआरपी पुलिस ने घायल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद मे उसके ब्यानो के आधार पर जीआरपी पुलिस ने जीरो पर मामला कायम कर घटनास्थल बजरिया होने के चलते केस डायरी बजरिया पुलिस को भेज दी। बजरिया पुलिस ने असल कायमी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय रोहित यादव छोला इलाके के प्रवेश नगर मे रहता है। उसके संबध कान्हाकुंज में रहने वाली विवाहिता से हो गये थे। महिला के दो बच्चे भी हैं, लेकिन बच्चों की परवरिश और पति से विवाद के कारण वो रोहित यादत के काफी नजदीक आ गई थी। करीब दो साल पहले रोहित ने महिला को महिला को अपने साथ लिवइन मे रख लिया और दोनों पति-पत्नी की तरह रहने लगे। वहीं आरोपी रोहित साहू, नीरज साहू, सुजल और राजेश अलग-अलग थाना इलाको के रहने वाले हैं, इसी बात को लेकर उनकी रोहित यादव से रजिंश चल रही थी। दो साल तक जिस युवक की पत्नी को रोहित अपने साथ लिवइन मे रखे हुए था, वो अपनी पत्नी को वापस ले जाना चाहता था, लेकिन पत्नि उसके साथ जाने को राजी नहीं थी। मामले को लेकर बीती सितंबर को सभी टीलाजमालपुरा थाने पहुंचे, वहां समझौता हो जाने पर महिला रोहित यादव को छोड़कर अपने पति के साथ रहने के लिये राजी हो गई। पति महिला को अपने साथ अपने घर चला गया। लिवइन पार्टनर महिला के जाने के बाद रोहित यादव अकेला हो गया वही आरोपियो से चल रही रजिंश के कारण उसने भोपाल छोड़कर दूसरे शहर जाकर काम करने का मन बनाया। वो घर से सामान लेकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ। रास्ते मे बजरिया थाना इलाके के द्वारका नगर में नाले के पास चारों आरोपियो का उससे टकराव हो गया। आरोपियों ने उसपर आपत्तिजनक कमेंट्स किये। इसका विरोध करने पर चारों युवकों ने रोहित यादव के साथ जमकर मारपीट करते हुए उसे अधमरा कर दिया और फिर उसे रेलवे पटरी पर फैंक दिया। थोड़ी देर बाद ही वहॉ से गुजरी ट्रेन की चपेट में आकर उसका एक पैर कट गया। आरोपियों ने सोचा कि वो गंभीर रूप से घायल है, ओर पैर कटने के कारण थोड़ी देर बाद वो मर जाएगा। यह सोचकर चारों आरोपी वहॉ से भाग गये। इधर हादसे की सूचना तत्काल ही ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी। तुरंत ही मौके पर पहुचीं जीआरपी पुलिस ने उसे गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती करा दिया। काफी दिनो तक घायल युवक ब्यान देने की हालत मे नहीं था। बाद मे उसकी हालत बेहतर होने पर जीआरपी पुलिस ने उसके ब्यान दर्ज किये ओर उसके आधार पर चारों आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर केस डायरी बजरिया पुलिस को भेज दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *