
काशीपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद अंसारी ने कहा है कि भाजपा विकास के नाम पर पिछले 22 वर्षों से काशीपुर की जनता को मूर्ख बनाने के सिवाय कुछ नहीं कर रही। आम जनता से आह्वान किया कि भाजपा नेताओं के बहकावे में ना आए और भाजपा के इन नेताओं को अब मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहे और इन नेताओं को दिखा दे कि अब काशीपुर की जनता जाग चुकी है। वह अब भाजपाइयों के झूठे वायदों के जंजाल में फंसने वाली नहीं है। अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने काशीपुर में जमीनों के सर्किल रेट घटाने के नाम पर केवल ड्रामेबाजी की है और जनता के साथ घोर नाइंसाफी की गई है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर पूरे प्रदेश में लोगों को उजाड़ा जा रहा है। उनके कारोबार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काशीपुर में गरीब जनता को उजाड़ने से पहले पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग और नगर निगम पहले अपने द्वारा किए गए अतिक्रमण को तो हटाए।