
अनिल शर्मा
मुरादाबाद ठाकुरद्वारा / भगतपुर
उत्तराखंड के रामनगर मंडी स्थित गिरजा मंदिर पर जा रहे श्रद्धालुओं की डीसीएम विद्युत पोल से टकरा कर नहर में गिर गई l घायलों की चीख-पुकार पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे तत्काल घायलों का किसी तक बाहर निकाला l घायलों को उपचार के लिए मूंढापांडे स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया बताया जाता है कि इसमें 45 श्रद्धालु मरे थे जिसमें 8 रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए l एक की मौत हो गई l
जनपद बदायूं के इस्लामनगर गांव के रहने वाले 45 स्त्री पुरुष श्रद्धालु तड़के 4:00 बजे डीसीएम में सवार होकर उत्तराखंड के रामनगर स्थित प्रसिद्ध गिरजा मंदिर मैं भंडारा करने के लिए जा रहे थे जैसे ही उनकी डीसीएम खैर खाता गांव के निकट पहुंची अचानक डीसीएम हेयर किनारे खड़े विद्युत पोल से टकरा कर नहर में गिर गई l डीसीएम गिरते घायलों की चीख-पुकार पर आसपास के ग्रामीणों ने आसपास के ग्रामीणों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया और तत्काल पुलिस को सूचना घायलों को किसी तरह बाहर निकाला l हेलो को तत्काल मूंढापांडे स्थित चिकित्सालय में 8 लोगों को भर्ती कराया गया l जिसमें 1 श्रद्धालु प्रदीप कुमार की उपचार के दौरान दौरान मौत हो गई । घटना के दौरान ईश्वर से गीता देवी पत्नी नन्हे , 33 वर्षीय जसवंत सिंह पुत्र मुन्नालाल, 33 वर्षीय नीरज शर्मा पुत्र हरूप , पूरन सिंह पुत्र रामप्रकाश कुसुम पत्नी रामबाबू, राम सिंह भोले शेखर आदि को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।