गाजे-बाजे के साथ निकाली गई महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा

काशीपुर। कुमाऊं वैश्य महासभा द्वारा रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। नगर में गाजे-बाजे और भक्ति गीतों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योगपति योगेश कुमार जिंदल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कुमाऊं वैश्य महासभा अध्यक्ष मनोहर गुप्ता एवं संरक्षक एस.पी. गुप्ता समेत अन्य अतिथियों ने कुल देवी मां लक्ष्मी और वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन के प्रतीकमय चित्र पर माल्यार्पण एवं तिलक कर किया।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान नगर का वातावरण भक्ति, उत्साह और उमंग से सराबोर हो उठा। जगह-जगह सजावट और स्वागत कार्यक्रमों से माहौल उत्सवमय बना रहा।