Aaj Ki Kiran

क्राइम पेट्रोल देखकर मां-बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश

Spread the love



फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक सप्ताह पहले एक लड़के के अपहरण के मामले में रोचक खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक लड़के ने अपनी मां के साथ मिलकर खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी। वह चाहता था कि अपहरण के मामले में पुलिस उसके पड़ोसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दे। उसे इस तरह की वारदात का आइडिया टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखकर आया था। उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन इसी बीच मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने लड़के और उसकी मां के खिलाफ उल्टा केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को यह मामला सामने आया था। इसमें पुरानी चुंगी ओल्ड फरीदाबाद की रहने वाली मिथलेश ने पुलिस में शिकायत दी थी। बताया कि वह बेटे रवि के साथ मोटरसाइकिल पर गांव बुढ़ैना से आ रही थी। इसी दौरान माडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास कार सवार बदमाशों ने उसके बेटे रवि का अपहरण कर लिया। महिला ने बताया कि बदमाशों में वह केवल अपने पड़ोसी अजय को जानती है। बाकी बदमाशों के बारे में वह कुछ नहीं जानती। इस सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने तत्काल अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। लेकिन इस पूछताछ में साफ हो गया कि अजय की कोई भूमिका नहीं है।
पुलिस की पूछताछ में अजय ने बताया दिवाली के दिन उसका रवि के साथ झगड़ा तो हुआ था, लेकिन उसके बाद से वह रवि से नहीं मिला। इस लिंक की पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि इस झगड़े के बाद से ही रवि बदला लेने की फिराक में था। इसी दौरान टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल देखी और इससे प्रेरित होकर उसने वारदात की साजिश रच दी। इस साजिश में उसने अपनी मां को भी शामिल कर लिया। उसका उद्देश्य था कि अपहरण के आरोप में पुलिस अजय को जेल भेज देगी। इस बीच कुछ दिन अंडरग्राउंड रहने के बाद वह सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *