हरिद्वार। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने मारूति स्विफ्ट कार से 2 लाख 43 हजार की नकदी बरामद की है। विधानसभा चुनाव के मद्देजनर चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान नगर कोतवाली पुलिस टीम ने चण्डी घाट की और से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली तो कार में 2 लाख 43 हजार रूपए बरामद हुए। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कार में सवार अरूण चौहान व रविंद्र कुमार बरामद रकम के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने बरामद रकम सहित दोनों के एसएफटी टीम के हवाले कर दिया।