कश्मीर की खूबसूरती का दीदार करना चाहते हैं तो साइकिल किराए ले निकल जाओ यार

Spread the love

श्रीनगर। विदेशों के अलावा भारत में भी कई पर्यटक स्थलों पर यह व्यवस्था है, कि आप यदि वहां घूमने गए हैं, तब साइकिल या स्कूटी आदि किराए पर लेकर घूम सकते हैं। खास तौर पर जो लोग पर्यावरण प्रेमी होते हैं उनकी पहली पसंद साइकिल होती है क्योंकि यह स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने में भी मददगार है। हर पर्यटक की चाहत होती है कि वह कश्मीर की खूबसूरती का एक बार जरूर दीदार करे। हाल के दिनों में जिस तरह हालात सामान्य होने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की आवक बढ़ी है। इसके बाद यहां वाहनों के जरिये होने वाला प्रदूषण भी बढ़ा है। इसके बाद कुछ स्थानीय युवकों ने एक शानदार पहल करते हुए साइकिल किराये पर देना शुरू किया है, ताकि जो पर्यटक साइकिल से इधर उधर जाना चाहते हैं वह कम दामों में आवागमन कर सकें। आप अपने होटल से बाहर आइए और साइकिल से डल झील या अन्य जगहों पर घूमने निकल जाइये।
बता दें कि श्रीनगर के 25 वर्षीय युवक मोहम्मद उबैद नजीर की ओर से शुरू की गई पहल को अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य यह है कि कश्मीर के मुख्य स्थानों पर साइकिल स्पॉट बनाए जाए, ताकि लोगों को आसानी हो। उन्होंने कहा कि हम यह सुविधा भी दे रहे हैं कि आप एक स्पॉट से साइकिल लेकर दूसरे स्पॉट पर उसे छोड़ सकें इससे आपको साइकिल लौटाने के लिये वापस वहां नहीं आना पड़ेगा जहां से आपने उस किराये पर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello