रुद्रपुर- उपजिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह के नेर्तत्व में आज नगर पंचायत लालपुर में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कई स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 5 व्यापारियों के चालान किये गए। इस दौरान ओम प्रोविजन सेंटर से 411 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई और 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
इस अवसर पर ईओ लालपुर सुभाष कुमार, नायाब तहसीलदार भरत लाल, नोनिराम, कपिल, विक्रम, अनुज आदि उपस्थित थे।