Aaj Ki Kiran

ई कचरा जलने से भोजपुर की जहरीली हवा के साथ ठाकुरद्वारा क्षेत्र भी जहरीले धुएं की चपेट में

Spread the love

जहरीली धुएं से सांस लेने में दिक्कत
क्षेत्र के लोग परेशान

ठाकुरद्वारा/ भोजपुर ( मुरादाबाद )। पुलिस की लचर प्रणाली स्वस्थ ई कचरा जलाने वालों की प्रणाली दुरुस्त होने के कारण ई कचरे का जलाने का काम दिन प्रतिदिन प्रगति के पथ पर है । भोजपुर के बाद अब ठाकुरद्वारा के गांव खरीद नगर के साथ-साथ अन्य गांव में भी ई कचरा जलाने वालों ने पैर पसार लिए हैं । ऐसा नहीं कि पुलिस अनजान बनी सब कुछ जानकारी होने के बाद भी यह कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है । ई कचरा जलाने के बाद निकलने वाला जहरीला धुआं क्षेत्र के लोगों की सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है I तमाम तरह की नई बीमारियां सांस लेने में दिक्कत त्वचा रोग आंखों में जलन कैंसर जैसी घातक बीमारी होने लोगों को चपेट में ले लिया है । ग्रामीण क्षेत्र के लोग अक्सर मेहनत मजदूरी कर रात को अपने घरों में सो जाते हैं इसी का फायदा उठाकर ई कचरा माफिया पुलिस से हम साज होकर फरीद नगर स्थित ढांडी नदी के जंगल में हरियाणा बंगाल बिहार राजस्थान दिल्ली महाराष्ट्र पंजाब आदि दूरदराज प्रदेशों से पहाड़ों में ई कचरा लाकर चोरी से अपने घरों में बे बने गोदामों में भी थोड़ा-थोड़ा कर चला रहे हैं । हालांकि पुरुष पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाकर हाल ही में कुछ लोगों को ई कचरा जलाने के अपराध में गिरफ्तार कर ई कचरा भी बरामद किया था । लेकिन इसके बाद भी यह कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । क्षेत्र के लोगों ने ई कचरा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *