-180 लीटर कच्ची शराब व उपकरण बरामद
काशीपुर। बिहार के पूर्वी चंपारण में बीते शनिवार को कच्ची शराब के सेवन से हुई 20 लोगों की मौत के बाद काशीपुर में भी आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। जिला आबकारी अधिकारी के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाए अभियान के क्रम में टीम ने बीते रोज छह शराब भट्टियों को तोड़कर करीब दस हजार लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये। वहीं मौके से 180 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त कर लिया।
आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने छापामार अभियान चलाते हुए खाईखेड़ा, दुर्गापुर के जंगलों में धधक रही छह भट्टियां व करीब 10,000 लीटर लहन नष्ट कर दिया तथा मौके पर मौजूद शराब बनाने के उपकरण और ट्यूब में भरी 180 लीटर कच्ची शराब को जब्त कर लिया। आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह, आशीष सिद्दीकी, कृष्ण चन्द, संजीव कुमार व आबकारी सिपाही शामिल रहे।