रिश्ते के नाबालिग भाई के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, पहले पिलाई ऑटो चालक को शराब, फिर चाकुओ से गोद डाला
भोपाल। पुराने शहर मे अवैध संबंधो के चलते युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। शक के कारण एक महिला के बेटे ने मां के पिरचित युवक की अपने रिश्ते के नाबालिग भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपी ओर उसके साथी बुआ के लड़के ने पहले तो मृतक को शराब पिलाई ओर उसके बाद चाकू से गला रेतने के साथ ही उसके सीने-चेहरे पर भी चाकू से वार किये। रात को हुई इस वारदात मे पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छोला मंदिर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली की इलाके मे स्थित शबरी नगर मे बने नाले के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश पडी है। खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात आरोपियो ने मृतक के गले ओर शरीर के अन्य हिस्सो पर चाकू के कई वार कर उसकी बेरहमी से हत्या की है। घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला जिसके आधार पर मृतक की पहचान शबरी नगर मे रहने वाले 23 वर्षीय पिंटू उर्फ गोपाल पुत्र मंगल राजपूत के रूप में हुई, जो खुद का ऑटो चलाता था। आगे की पडताल मे पुलिस को मुखबिर से सुराग मिला कि मृतक के करीब दो साल से मोहल्ले में रहने वाली एक महिला से नजदीकी संबध थे। इस बात को लेकर महिला का बेटा ओर पति का उससे विवाद भी हुआ था। वही घटना वाली रात के समय मृतक को शबरी नगर में रहने वाले प्रिंस जो कि मृतक की महिला मित्र का बेटा है, और एक नाबालिग के साथ देखा गया था। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनो सदेंहियो को हिरासत में ले लिया। पूछताछ मे सामने आया कि मृतक पिंटू उर्फ गोपाल का सदेही प्रिंस की मौ से करीबी संबध थे, ओर वो अक्सर उसके घर आता-जाता रहता था, ओर प्रिंस की मां भी पिंटू से मोबाइल फोन पर बातचीत करती थी, जिसे लेकर प्रिसं का अपनी मॉ से भी विवाद हो चुका था। मंगलवार को भी पिंटू, प्रिंस की मॉ से मिलने उसके घर पहुंचा। उसके आने को लेकर पिंटू से प्रिंस और प्रिंस के पिता का विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्से मे आये महिला के बेटे प्रिंस ने पिंटू को ठिकाने लगाने के लिये भयानक साजिश रच डाली। अपनी योजना के मुताबिक प्रिसं ने बुधवार रात आठ बजे अपने रिश्ते के भाई ओर नाबालिग आरोपी दोस्त को साथ लेकर शराब पार्टी का बहाना करते हुए पिंटू को अपने साथ शबरी नगर में स्थित नाले के पास ले गए। इसके बाद तीनों ने पहले शराब पीना शुरु की। बाद मे जैसे ही गोपाल पर नशा हावी हो गया, तभी महिला का बेटा प्रिंस उस पर झपट पड़ा, ओर योजना के मुबाबिक पहले से प्रिंस ने पहले से अपने पास रखकर लाये गये धारदार चाकू को निकालकर गोपाल का गला रेत दिया। इस घातक वार उसे गोपाल नाले के पास गिर पड़ा। गले पर वार करने के बाद मृतक के सीने ओर चेहरे पर करीब आधा दर्जन वार किये, ओर फरार हो गये। बाद मे उसका खून से लथपथ लाश देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया गया है कि आरोपी गोपाल के पिता मंगल सिंह सिक्योरिटी गार्ड हैं, ओर आरोपी प्रिस उनका बड़ा बेटा था। वही नाबालिग आरोपी ओर प्रिसं की बुआ का बेटा लूट के मामले में पकड़ा जा चुका है। आरोपियो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुटी है।