अनिल शर्मा
मुरादाबाद ( ठाकुरद्वारा )
अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश चंद्रा वरिष्ठ अधिकारी डिस्टिल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लि हल्द्वानी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में देश की अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र की उपयोगिता को रेखांकित किया। रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को अनिरुद्ध चौहान निदेशक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठाकुरद्वारा ने अपने सम्बोधन में कहा की अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ठाकुरद्वारा के युवाओं को सरकारी नौकरी में चयन कराने के लिए संकल्पित केंद्र है। और युवाओं का सरकारी नौकरी में लगातार चयन करा रहा है। पढ़ने वाले छात्रों को पूरा ध्यान परीक्षाओं पर लगाना चाहिए और यदि किसी की जान पहचान में कोई अभ्यर्थी जो अब पढ़ाई नहीं कर रहा है और प्राइवेट क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है, उनके लिए यह रोजगार मेला भविष्य के रास्ते खोलता है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों ने ठाकुरद्वारा और आसपास के क्षेत्र के आईटीआई एवम अन्य डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों को कैंपस प्लेसमेंट हेतू साक्षात्कार आयोजित किया।रोजगार मेले में ठाकुरद्वारा और आसपास के क्षेत्र के 108 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया ।रोजगार मेले के माध्यम से संसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड मानेसर, मेटलमेंट माइक्रो टर्नर रुद्रपुर, रूप पॉलिमर रुद्रपुर आदि कंपनियों के लिए 62 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया गया।
यह कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क था। श्री मुकेश चंद्रा ने बताया की आज के कार्यक्रम जल्दी में आयोजित हुआ है किंतु कुछ समय बाद वे फिर अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में आकर रोजगार मेला लगाएंगे।