काशीपुर। एक अधिवक्ता के विरूद्व आज दर्जनों लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर यहां कोतवाली गेट पर धरना-प्रदर्शन किया।
मौहल्ला कटोराताल निवासी मौहम्मद कासिम की इसी मौहल्ले के ही अधिवक्ता शफीक अहमद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी, जिसमें अधिवक्ता शफीक अहमद ने कासिम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बाद में कासिम ने भी अधिवक्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आज कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे मौहल्ले के लोगों का कहना था कि पुलिस उक्त अधिवक्ता के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है, जिस कारण उक्त अधिवक्ता के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। धरना-प्रदर्शन के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी, मौहम्मद फिरोज, मौहम्मद कासिम, मौहम्मद फैजान, आमिर, सुहैल अब्बास, अब्दुल हमीद, नाजिम, वसीम, फाहद अली, हदनान फैसल, एहतेशाम, साजिद, सुकेश वर्मा, नूरे आलम, शहजाद, निमिश अग्रवाल, मोहसिन समेत भारी संख्या में मौहल्ले के लोग मौजूद थे।