मेरठ। सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की सुबह दौराला रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही आग लग गई, देखते ही देखते आग ट्रेन के बीच में लगे रेल इंजन से शुरू होते हुए पीछे के दो डब्बे में फैल गई। आग की लपटें देख ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में यात्री ट्रेन स्टेशन पर कूद पड़े। इस दौरान इंजन के चालक दल ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों की मदद से ट्रेन के अन्य डब्बे को काटकर जलती हुई ट्रेन से अलग किया।आग लगी बोगियों को अलग करने में यात्रियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। नहीं तो ट्रेन की कई बोगियों तक आग पहुंच सकती थी। यात्रियों ने सहयोग करते हुए ट्रेन के डब्बे को धक्का लगाया और पूरी ट्रेन को जलने से बचाया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। यात्री यदि हिम्मत नहीं दिखाते तो पूरी ट्रेन जलकर राख हो जाती।