Aaj Ki Kiran

घर के छत में बैठा था विशालकाय नाग-तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

Spread the love

कोरबा कोरबा मुख्यालय से 10 से 12 किलामीटर दूर कुदुरमाल गांव में सुधीर यादव के यहां रात करीब 12.30 उस समय अफरा तफरी मच गई जब वो पूरा परिवार सोने के लिए कमरे में बिस्तर लगाने लगा तभी कच्ची मिट्ठी के मचान से फनकार की आवाज सुनाई दी, जिससे दहशत में पूरा परिवार घर के बाहर भाग खड़ा हुआ आस-पास के लोगों को जगाया गया पर घर के अन्दर प्रवेश करने की हिम्मत किसी की नहीं हुई जिसके उपरांत घर वालों ने डायल 112 को इसकी सुचना दी, जिस पर 112 के आरक्षक घनश्याम कंवर ने इवेंट आते ही कोरबा के रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी, जिस पर जितेंद्र सारथी बिना देरी किए रेस्क्यू के लिए निकल पड़े आधे रास्ते में इंतजार कर रहे डायल 112 में बैठ कर गांव के लिए रवाना हो गए, मौके पर पहुंचने पर सभी को रेस्क्यू होने तक बाहर ही रहने को कहा तब तक जहरीला नाग घर के कमरे से निकल कर एक किनारे आकर बैठ गया था, जिसे बड़ी सावधनी से बाहर निकाला गया, और थैला में रखा गया तब जाकर घर वालों के साथ आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली।           जितेंद्र सारथी ने सभी आम जनों से अपील किया है की इस जब भी आप सभी के घर कोई साप घुस आए उसे मारे नहीं बल्की 88175-34455 में जानकारी देवे या फिर 112 को मदद ले, अब पहले की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में भी लोग सापो को नहीं मारते बल्की रेस्क्यू टीम को जानकारी देते हैं जो की ये दर्शाता है कि की अब लोग जागरूक हो रहें हैं।          कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कुछ दिन पूर्व ही जिले के समस्त 112 के आरक्षको और चालको की मीटिंग लेकर सभी को पूरी निष्ठा और तत्परता से काम करते रहने को कहा था जिसका परिणाम स्वरुप इवेंट मिलते ही घटना स्थल में पहुंच कर लोगों की मदद मिलती हैं।       जितेंद्र सारथी ने बताया किसी व्यक्ति के घर जब कोई जहरीला साप घुस जाता हैं तब घर वाले बहुत डर जाते हैं और जाने-अनजाने सर्प-दंश का शिकार हो जाते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है लोगों की जान बचाने के साथ ही उन बेजुबान जीवों की जान बचाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *