उत्तर प्रदेश में 81,59,418 परिवारों को मुफ्त अनाज वितरण के साथ बना नया रिकॉर्ड

Spread the love

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को अन्न महोत्सव का आनलाइन शुभारंभ किया।
कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों को भुखमरी से निजात दिलाने के उद्देश्य से चलायी गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 81,59,418 परिवारों को मुफ्त अनाज वितरण के साथ नया रिकॉर्ड बनाया। इस कार्यक्रम के तहत सूबे की 79,612 राशन दुकानों के माध्यम से कुल 1,71,035 मीट्रिक टन राशन वितरित किया गया। इसका फायदा इन परिवारों के 3,42,07,075 सदस्यों को मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस खास मौके पर अयोध्या में मौजूद रहकर कार्यक्रम में शिरकत की। राशन कार्डधारकों को वाटरप्रूफ थैलों में अनाज दिया गया। इन थैलों पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello