सहारनपुर। गृह कलेश से परेशान किराना कारोबारी ने पहले खुद जहर पिया, फिर दवा के बहाने पत्नी को जहर पिला दिया। पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की गंभीर हालत है। पत्नी को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी । पुलिस को जांच में पता चला है कि वह शराब पीता था। इसी को लेकर दोनों में झगड़ा होता था। पुलिस जांच कर रही है। मोहल्ला गोविंनगर निवासी किराना व्यापारी पारूल कक्कड़ (31) की गोविंदनगर में ही दुकान है। पुलिस के मुताबिक पारूल और उसकी पत्नी वंशिका मकान में नीचे रहते थे और पिता राजकुमार और बड़ा भाई का परिवार ऊपरी हिस्से में। आरोप है कि शराब पीने की लत के चलते पारूल की दुकान ठीक से नहीं चल पा रही थी। इसे लेकर तकरार रहती थी। वहीं कारोबारी भी तनाव में रहता था। रविवार सुबह कारोबारी ने पानी में जहर मिला दिया। उसे पीने लगा, तभी वंशिका भी आ गई। उसने पूछा कि कया पी रहे हो तो पारूल ने कहा कि दवा पी रहा है। साथ ही बुखार के बहाने से कारोबारी ने पत्नी को भी जहर पिला दिया।
कुछ देर बाद पिता ने कमरे में जाकर देखा तो दोनों बेसुध पड़े थे। आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लेकर गए, चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया। हालत गंभीर होने पर वंशिका को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दोनों के एक चार साल की बेटी भी है। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने बताया है कि कारोबारी शराब पीता था। शायद इसी बात को लेकर दोनों के बीच कलह रहती थी। आत्महत्या से पहले कोई नोट भी नहीं मिला।